प्रस्तावित समान नागरिक संहिता को लेकर रखे विचार
नई टिहरी। उत्तराखंड में लागू करने के लिए प्रस्तावित समान नागरिक संहिता को लेकर विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने स्थानीय आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान सम्बंधित प्रासंगिक कानूनों को लेकर भी मंथन किया गया। जिला सभागार में आहूत बैठक में विशेषज्ञ समिति के सदस्य सेवानिवृत आईएएस शत्रुघ्न सिंह, दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल व सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौर ने समान नागरिकता की वृहत जानकारी आम लोगों को देते हुए चर्चा की। इस दौरान उत्तराखण्ड राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले सभी प्रासंगगिक कानूनों की जांच करने और मौजूदा कानून में संशोधन के साथ समान नागरिक संहिता के परीक्षण एवं क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्यों के समक्ष उपस्थित लोगों ने विवाह, तलाक, गोद लेना, सम्पति का अधिकार, लिविंग रिलेशनशिप, समलैंगिकता आदि सहित अनेक मुद्दों को लेकर अपने-अपने विचार व सुझाव रखे। विशेषज्ञ समिति ने बताया कि व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कायदे कानूनों का परीक्षण कर आवश्यक परिवर्तन एवं संशोधन कर संस्तुति कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की अपेक्षा की गई है।
समिति के सदस्यों ने उपस्थित सभीनागरिकों से विवाह उम्र, बहुविवाह, तलाक, गोद लेना, सम्पति का अधिकार, लिविंग रिलेशनशिप, समलैंगिकता आदि अनेक विषयों पर परिचर्चा कर विचार जाने। प्रबुद्धजनों ने अपने-अपने मत रखते हुए किसी के कईयों ने शादी की उम्र बढ़ाने की बात कही, तो किसी ने कहा कि शादी की उम्र की बढ़ने से अपराधों की संख्या में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है। इससे अन्य कई कानूनों में भी संशोधन किये जाने होंगे। देश को सर्वोपरि रखते हुए समान अधिकार कानून बनाने का सुझाव दिया गया। बहुविवाह का के विरुद्ध विचार रखे गये, बच्चों की अर्जित सम्पति पर माता-पिता का भी अधिकार, महिलाओं को पुरुषों के समान बराबर संपत्ति का अधिकार दिए जाने, समान नागरिक संहिता कानून बनाये जाने, रूढ़ीवादी सोच को ग्राउण्ड लेबल से समाप्त करने, संस्कृति और रीति रिवाजों से छेड़छाड़ किये बिना सभी के हितों का ध्यान में रखते कानून बनाने पर सुझाव दिए गए। इस मौके पर जिला पंचायत सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, नगरपालिका अध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा प्रमुख शिवानी बिष्ट, राड्स के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, पीडी प्रकाश रावत, अधिवक्ता बीना सजवाण, सीडब्लूसी से अमिता रावत, रागिनी भट्ट, महिपाल सिंह नेगी, विनायक श्रीवास्तव, आरती खण्डूरी, संगीता रावत, मौहम्मद तसलीम खुरैशी, बीना रतूड़ी सहित डीएम डा सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह आदि मौजूद रहे।