प्रशिक्षण फीस लेने का किया विरोध

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  एसएसआईसी सिक्योरिटी में प्रशिक्षण शुल्क लेने पर युवाओं ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को युवा मनोज सिंह व राकेश जोशी ने कहा किएसएसआईसी सिक्योरिटी में सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की जा रही है। भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए कुल 14 हजार रुपये खर्च करने होंगे। कहा कि युवा बेरोजगार हैं और नौकरी चाहते हैं पर कंपनी की ओर से मुफ्त ट्रेनिंग देना छोड़कर शुल्क वसूल किया जा रहा है।


Exit mobile version