प्रशासन की टीम ने जब्त की 80 किलो पॉलीथीन
पिथौरागढ़। सिंगल यूज प्लास्टिक और ओवररेट शराब बिक्री को लेकर प्रशासन की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 80 किलो प्लास्टिक जब्त किया। शराब की एक दुकान में ओवररेट की शिकायत पर एसडीएम सुंदर सिंह तोमर ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकान में उनसे ही 20 रुपये अधिक लिए जाने पर एसडीएम ने स्टॉक रजिस्टर कब्जे में ले लिया। उन्होंने मामले में आबकारी विभाग को कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक और शराब की ओवर रेटिंग को लेकर एसडीएम तोमर के नेतृत्व में प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें सिनेमा लाइन में आराध्या ट्रैडर्स से 60 किलो,अग्रवाल स्वीट्स से 10 किलो और राजेश एण्ड संस के गोदाम से 10 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। तीन दुकानों में पॉलीथिन मिलने पर 11 हजार रुपये का चालान किया। वहीं, शराब की ओवर रेटिंग को लेकर एसडीएम तोमर ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे। शराब विक्रेता ने एक बोतल पर प्रिंट मूल्य से अधिक 20 रुपये वसूल लिए। एसडीएम ने कहा शराब की ओवररेटिंग पर रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। टीम में ईओ दीपक गोस्वामी, प्रभारी सफाई निरीक्षक विकास कुमार, रिंकू, राहुल, रवि रहे।