प्रशासक के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर जताई आपत्ति

बागेश्वर(आरएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरकार द्वारा नामित प्रशासकों के चुनाव प्रचार में शामिल होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के अभिकर्ता ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। साथ ही ऐसे लोगों को अनुमति मांगनी चाहिए या नहीं इस बारे में भी अवगत कराने को कहा है। गरुड़ नगर पंचायत अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी नीमा वर्मा के अभिकर्ता व हाईकोर्ट के अधिवक्ता डीके जोशी ने मंगलवार को रिटर्निंग ऑफिसर गरुड़ को शिकायती पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि नगर पंचायत गरुड़ के नगरीय चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत में सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक प्रचार में शामिल हो रहे हैं। सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख क्या अपने प्रशासनिक क्षेत्र सीमा में चुनाव प्रचार कर सकते हैं? जब उन्हें नीतिगत फैसला लेने के लिए सरकार से अनुमति लेनी है तो क्या इस बार के निकाय चुनाव में अपने-अपने राजनीतिक दलों के उमीदवारों के चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर से उनके द्वारा अनुमति ली गयी है?। यदि प्रशासक बगैर अनुमति के चुनाव प्रचार कर सकते हैं तो इसे भी जनहित में प्रचार व प्रसार करें।