प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने पर पौड़ी डीएम नाराज

पौड़ी। जिला योजना की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रगति रिपोर्ट नहीं मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि अफसर अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। शुक्रवार को पौड़ी डीएम सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि जिन विभागों को पहली किश्त मिल गई है वह दूसरी किश्त की डिमांड 31 अक्तूबर तक भेज दें। डीएम ने पशुपालन, शिक्षा और स्वास्थ्य महकमे को विकास कार्यों की प्रगति जल्द देने के निर्देश दिए। डीएम ने लोनिवि और पर्यटन विभाग को प्रगति बढ़ाने, पूल्ड हाउस के लिए जल्द धनराशि की डिमांड करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकास कार्यों के कार्य पूरे हो चुके हैं उन्हें जल्द भुगतान करे। डीएम ने बैठक में साफ कहा कि विकास कार्यों का कार्य प्रारंभ से पूर्व, कार्य प्रारंभ व कार्य पूरा होने तक के फोटो भी उपलब्ध करवाए जाए। डीएम ने सीडीओ को कम प्रगति वाले विभागों की समीक्षा बैठक करने, कार्य की गुणवत्ता समय-समय पर चेक करने, गुणवत्ता को चेक करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पांडे, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. पीएस बिष्ट, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पौड़ी डीसी नौटियाल, डीएस कुठियाल, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, समाज कल्याण अधिकारी धंनजय लिंगवाल, खेल अधिकारी गिरीश कुमार आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version