प्रधानों ने की तहसीलदार पर कार्यवाही की मांग

चम्पावत। पूर्णागिरि तहसीलदार पर युवाओं के तमाम प्रमाण पत्रों को लंबित और जानबूझकर रोकने का आरोप लगाते हुए प्रधान एसडीएम से मिले। यहां प्रधानों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। सोमवार को टनकपुर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान और भाजपा की प्रदेश मंत्री किरन देवी तहसीलदार के खिलाफ शिकायती पत्र लेकर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के पास पहुंचे। उन्होंने युवाओं को पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कत से एसडीएम को अवगत कराया। ज्ञानखेड़ा प्रधान रवि कुमार ने बताया कि बीते दिनों प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय के कहने के बाद भी तहसीलदार युवाओं के प्रमाण पत्र बनाने में आनाकानी कर रहे हैं। इससे युवाओं में भविष्य को लेकर चिंताए बढऩे लगी हैं। मंत्री किरन देवी ने बताया कि इस तरह से मंत्री के कहने के बावजूद तहसीलदार अपनी मर्जी चला रहे हैं, जो कि सही नहीं है। इस संबंध में पक्ष जानने के लिए तहसीलदार को कई फोन किए गए मगर उन्होंने कॉल रीसिव नहीं की।

error: Share this page as it is...!!!!