प्रधानाचार्य ने अधिवक्ता से बताया जान माल का खतरा

रुड़की।  राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर भैंसवाल के प्रधानाचार्य ने रुड़की के एक अधिवक्ता पर भगवानपुर की एक शिक्षिका की जांच को बदलने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनकी शिक्षिका पत्नी को षड्यंत्र के तहत परेशान किए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने जान माल का खतरा जताकर पुलिस को तहरीर दी। राजकीय इंटर कॉलेज सिकंदरपुर के प्रधानाचार्य भिक्कम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शासन ने भगवानपुर क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका के अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य कुछ जरूरी जांच की जिम्मेदारी उन्हें दी थी। इसमें उन्होंने जांच कर शासन को रिपोर्ट भेज दी थी। आरोप है कि एक अधिवक्ता की ओर से शिक्षिका के पति के साथ मिलकर जांच बदलने के लिए नाजायज दबाव बनाया जा रहा है। बताया कि उनकी पत्नी भगवानपुर क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय में शिक्षिका के रूप में तैनात हैं। व्यक्तिगत सूचना मांग कर बार-बार परेशान किया जा रहा है। अधिवक्ता से उन्हें और उनके परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version