प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती का विरोध

चमोली। राजकीय शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के पचास फीसदी पदों पर सीधी भर्ती का विरोध किया है। शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाचार्य के पदों पर एलटी और प्रवक्ता से पदोन्नति के आधार पर होती है। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कर्णप्रयाग उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि प्रदेश में एलटी से प्रवक्ता वेतनक्रम में पदोन्नति के 2269 पदों की सूची डीपीसी के लिए नवंबर 2021 में लोक सेवा आयोग को भेजी गई। लेकिन आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। वहीं तबादलों को स्थानातंरण नियमावली के बजाए स्थानातंरण कानून बनाकर किए जाने चाहिए। शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि पदोन्नति समय पर नहीं होने से अधिकांश शिक्षक लंबे समय तक एक ही पद पर सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जा रहे हैं। जिससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, जिलामंत्री प्रकाश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष डा. कमलेश कुंवर, ब्लाक मंत्री नरेंद्र कंडवाल, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र भगत सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!