प्रधानाचार्य व एक छात्र समेत पांच कोरोना पॉजीटिव

नैनीताल। खैरना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व एक छात्र समेत पांच लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। मंगलवार को ही विद्यालय में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया था। इसमें 117 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई थी। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग स्कूल के सभी बच्चों के साथ ही संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच करेगा। कोरोना सैंपल प्रभारी मदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल सभी का स्वास्थ्य सामान्य है। जल्द कैंप लगाकर इनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!