प्रधानाचार्य 15 दिन का चिकित्सा अवकाश दे सकेंगे

देहरादून(आरएनएस)।   राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों को विद्यालय स्तर पर ही 15 दिन के चिकित्सा अवकाश की मंजूरी मिल पाएगी। सरकार ने प्रधानाचार्यों को इसके अधिकार दे दिए हैं। शिक्षक पिछले लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे थे। शिक्षा महानिदेशालय ने जनवरी में प्रधानाचार्यों को चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति देने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। मंगलवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसके आदेश जारी कर दिए। इसमें राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला दिया देते हुए प्रधानाचार्यों को स्कूल स्तर पर ही 15 दिन का चिकित्सा अवकाश स्वीकृत करने के अधिकार दिए हैं।
राजकीय शिक्षक संघ ने इस मांग के पूरे होने पर शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षक इस मांग को लंबे समय से उठाते आ रहे थे। इससे आपात स्थिति में शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि अभी तक चिकित्सा अवकाश की मंजूरी का अधिकार खंड शिक्षा अधिकारी को था।

शेयर करें..