प्रधान संगठन ने की 12 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई करने की मांग

चम्पावत। प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने बीडीओ के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। शीघ्र मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को पाटी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में प्रधानों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। कहा सरकार ने हर ग्राम पंचायत को प्रतिमाह 2500 रुपये सीएससी को दिए जाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतें स्वयं हर कार्य करने में सक्षम है। ऐसे में सीएससी को धनराशि देना जायज नहीं है। कहा कि 15वें वित्त में भारी कटौती की जा रही है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने 73 संविधान संशोधन को लागू करते हुए 29 विषयों को शीघ्र ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने की मांग की। संगठन ने प्रधानों का मानदेय दस हजार से बढ़ा कर 15 हजार करने व पांच हजार मासिक पेंशन देने की मांग की। इसके अलावा मनरेगा में कार्यदिवस 200 करने, जेई और कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती करने, ग्राम विकास और ग्राम पंचायत का एकीकरण करने, पंचायतों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष निधि देने, आपदा मद में पांच लाख रुपये देने, पीएम आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को धनराशि देने और कोरोना संक्रमण के चलते पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाने की मांग की। यहां प्रधान पुष्कार राम, तनुजा जोशी, जगत सिंह, रणजीत सिंह बोरा, निशा देवी रहे।