प्रदेश सरकार से की भ्रष्टाचार मुक्त खनन एवं चुगान नीति बनाने की मांग
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों व सदस्यों की शिब्बू नगर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार से भ्रष्टाचार मुक्त खनन एवं चुगान नीति बनाने की मांग की गई । बैठक में दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि स्थानीय लोगों के हित में नदियों को खनन के लिए खोला जाना आवश्यक है। नदियों में खनन की अनुमति न होने के कारण आम जन को महंगे दामों पर रेत, बजरी खरीदनी पड़ रही है। प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त खनन नीति बनानी चाहिए जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिक और मजदूर सम्मान के साथ रेत बजरी का कार्य कर सकें। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए 20 दिसंबर को यूकेडी कार्यकर्ता मालिनी नदी में धरना देंगे। बैठक में पितृ शरण जोशी, हरीश द्विवेदी, जग दीपक सिंह रावत, रमेश कोठारी, सर्वेंद्र काला, विनोद चौधरी, सुरेश पटवाल, जगमोहन रावत, विनय भट्ट, यतेन्द्र भट्ट और कैलाश जोशी आदि थे।