प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण रोकने में विफल : बिष्ट

नई टिहरी। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को कोरोना संक्रमण रोकने में विफल बताया। कहा बीते एक सप्ताह से औसतन प्रत्येक दिन कोरोना के एक हजार केस सामने आ रहें हैं। उन्होंने केविड नियंत्रण सेंटरों की अव्यवस्थाओं पर भी चिंता जताते हुए कहा कोरोना के नाम पर सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है। रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने पार्टी दफ्तर में पत्रकार वार्ता में कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रहीं हैं, दिन-प्रतिदिन लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहें है। औसतन देश में प्रतिदिन एक लाख तथा प्रदेश में एक हजार मामलें सामने आ रहें है। कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों द्वारा सोशल मीडिया पर कोविड सेंटरों की बदहाल स्थिति के वीडियों वायरल किए जा रहें हैं, जो चिंता जनक है। इससे पता चलता है कि कोविड नियंत्रण फंड में घोटाला हो रहा है। कहा राज्य के पंचायत राज मंत्री द्वारा पंचायतों के बैंक खाते एक निजी बैंक शाखा में जबरदस्ती खुलवाए जा रहें हैं। निजी बैंक में खाते खुलवाकर ग्राम प्रधानों व अन्य पंचायतों प्रतिनिधियों को परेशान करके किसकों लाभ पहुंचाया जा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए। कहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, कई मंत्री तथा विधायक कोरोना की चपेट में आ गए है। सत्ताधारी लोग ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नही कर रहे है। सरकार राज्य में बेरोजगारों को रोजागर देने में फिसड्डी साबित हुई है, बेरोजगारी दर चरम पर है। सीएम स्वरोजगार योजना की जटिल प्रक्रिया के कारण बेरोजगारों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आम जनता में सरकार के प्रति निराशा बनी है। मौके पर शांति प्रसाद भट्ट, शहरअध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, दर्शनी रावत ,ज्योति प्रसाद भट्ट,याकूब सिद्धिकी, विजय गुनसोला, आंनद सिंह बैलवाल, लखवीर चौहान, आद मौजूद थे।