मौसम अलर्ट : प्रदेश में तीन फरवरी से मौसम में आएगा बदलाव

3 फरवरी को कुछ जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में दो दिन का यलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में कल से एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने तीन फरवरी को कुछ जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में दो दिन का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दो फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद कल तीन फरवरी से प्रदेश में मौसम में बदलाव आएगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इस दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। राज्य के बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में 3000 मीटर पर हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

तीन फरवरी से राज्य भर में बारिश का क्रम तेज होगा। राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। इस दिन नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। साथ ही देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। ऐसे मे इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में चार फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का यलो अलर्ट है।

मौसम का ऐसा ही हाल चार फरवरी को भी जारी रहेगा। इस दिन नैनीताल, चंपावत जिले में अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। 2500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। साथ ही नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले में गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी चमकेगी। ऐसे में अब दो फरवरी से लेकर चार फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के चलते एक बार फिर से सर्दी में इजाफा होने की संभावना है। पांच फरवरी को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version