प्रदेश की सरकार को भू कानून लाना ही होगा

नई टिहरी। भू अध्यादेश अधिनियम अभियान संचालकों ने कहा कि उत्तराखंड में हिमाचल के भू कानून को लागू किया जाए। प्रदेश की सरकार को भू कानून लाना ही होगा। इसलिए प्रदेश के लाखों परिवारों ने अपनी आवाज बुलंद करने शुरू कर दी है। अभियान के तहत अब तक प्रदेश के सीएम पुष्कर धामी सहित पूर्व सीएम व तमाम जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किये जा चुके हैं। नई टिहरी के निजी होटल में आहूत प्रेस वार्ता में इस अभियान के मुख्य संयोजक शंकर सागर ने कहा कि प्रदेश में भू कानून के लिए माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। सीधे हिमालच के भू कानून को यहां पर लागू किया जाए । प्रदेश में बढ़ते भूमाफियाराज और जमीनों के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ अब ढिलाई नहीं होनी चाहिए। भू कानून हर हाल में लागू किया जाए । प्रदेश के राजनेताओं पर आरोप लगाते हुये कहा कि उन्हें प्रदेश की चिंता नहीं है। इसलिए राजनैतिक लिए इस कानून को हर हाल में लागू करने को अपने एजेंडे में शामिल करें। सभी को भू कानून को लेकर ज्ञापन देने के बाद अब देवी-देवताओं को ज्ञापन देने का काम किया जा रहा है।