प्रदेश की कला व संस्कृति को समर्पित देवभूमि हिम कला मंच शिमला कलाकारों को दे रहा प्रोत्साहन व सम्मान

आगामी 10 अक्टूबर को शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा हुनरबाज़ हिमाचल भाग-3
प्रदेश की महान व वरिष्ठ हस्तियां करेंगी कार्यक्रम में शिरकत
आरएनएस शिमला। एतिहासिक गेयटी थियेटर में देवभूमि हिम कला मंच द्वारा हुनरबाज हिमाचल प्रतियोगिता- भाग 3 का आयोजन 9 व 10 अक्टूबर को किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से बच्चे अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
इस प्रतियोगिता में नृत्य, रंगमंच, मॉडलिंग व योग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वही 10 अक्टूबर को स्टार ऑफ देवभूमि अवार्ड भी हिमाचल की नामी कलाकारों व उभरते हुए कलाकारों को दिए जाएंगे, ताकि उनका हौंसला बढ़े।
देवभूमि हिम कला मंच समय- समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, जिसमें आर्ट ऑफ डांस, वौइस ऑफ देवभूमि, देवभूमि शिखर सम्मान व हुनरबाज हिमाचल प्रतियोगिता शामिल है ये सभी प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है और विजय प्रतिभागियों को ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है।
देवभूमि हिम कला मंच का उद्देश्य उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना व उन्हें आगे बढ़ाना है ताकि वे भविष्य में ऊंचा व स्वर्णिम भविष्य प्राप्त करें व अपने माता- पिता व प्रदेश का नाम रोशन करें।