प्रदेश के आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है। 6 आईएएस व 2 पीसीएस अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं।
⦁ आईएएस आशीष कुमार चौहान से प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी हटा दी गई है।
⦁ आईएएस अभिषेक रूहेला को अब उत्तराखण्ड परिवहन निगम का प्रबन्ध निदेशक बनाय गया है।
⦁ आईएएस नरेन्द्र सिंह भण्डारी को प्रबन्ध निदेशक कुमाऊं मण्डल विकास निगम तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
⦁ आईएएस वरूण चौधरी से डिप्टी कलेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी हटाकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है।
⦁ आईएएस संदीप तिवारी से डिप्टी क्लेक्टर टिहरी की जिम्मेदारी हटाकर मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है।
⦁ आईएएस अंशुल सिंह से हटा डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर का चार्ज,
⦁ पीसीएस ललित मोहन रयाल से हटा आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार
⦁ पीसीएस हंसादत्त पांडे बने आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर