प्रदेश के 84 नगर निकायों में प्रशासकों ने संभाला कार्यभार

देहरादून(आरएनएस)।  प्रदेश के 84 नगर निकायों में निर्वाचित बोर्डों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शनिवार से प्रशासकों ने कार्यभार संभाल लिया है। इसके साथ ही अब सिर्फ रुड़की और बाजपुर में ही निर्वाचित बोर्ड सक्रिय है। नवंबर 2018 में प्रदेश के 84 निकायों में चुनाव हुए थे। इन निकायों में निर्वाचित बोर्ड का पांच वर्षीय कार्यकाल शुक्रवार एक दिसंबर को समाप्त हो गया है। इसी क्रम में सचिव शहरी विकास के निर्देश पर शनिवार को सभी जगह प्रशासकों ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। ज्यादातर जगह डीएम ने एसडीएम को बतौर प्रशासक कार्यभार सौंपा है। अब प्रदेश में रुड़की नगर निगम और बाजपुर नगर पालिका में ही निर्वाचित बोर्ड काम कर रहा है। इसमें भी रुड़की में मेयर का पद खाली होने से यहां एमएनए ही सर्वे सर्वा की भूमिका में है। प्रशासकों का कार्यकाल अधिकतम छह माह ही हो सकता है, इस तरह प्रशासक आगामी एक जून तक कार्यभार संभाल सकते हैं। इससे पहले सरकार को चुनाव कराने होंगे।

वोटर लिस्ट पर काम जारी
नए चुनाव कराने के लिए शहरी विकास विभाग 93 निकायों में परिसीमन फाइनल करते हुए, राज्य निर्वाचन आयोग को वोटर लिस्ट बनाने का काम सौंप चुका है। इसके बाद आयोग यहां वोटर लिस्ट के लिए इन दिनों घर- घर सर्वे कर रहा है। जो छह दिसंबर तक चलेगा। दावे आपत्तियों की सुनवाई के बाद आयोग दो फरवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन करेगा। इस बीच एकल सदस्यीय आयोग के द्वारा ओबीसी आरक्षण तय करने का काम किया जा रहा है। सब तैयारियों को देखते हुए अब लोकसभा चुनाव के तत्काल बाद निकाय चुनाव संभव हो सकते हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version