Site icon RNS INDIA NEWS

मौसम : प्रदेश के पांच जिलों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

देहरादून। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में मंगलवार व बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनसुार, अगले चार दिनों में दो दिन ऑरेंज अलर्ट और बाकी के दो दिन यलो अलर्ट रहेंगे। मंगलवार और बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जबकि सात व आठ जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। आठ के बाद नौ व दस को बारिश में मामूली कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मंगलवार व बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
दून में तड़के व दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। जबकि दिन के समय अच्छी खासी धूप निकली। दून में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 अधिक था। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक अधिक रहा। दून में 10 जुलाई तक बारिश के दौर चलते रहेंगे। जिससे तापमान में यही स्थिरता रहने की उम्मीद है। दून में सोमवार को 22.3 एमएम बारिश दर्ज की गई।


Exit mobile version