प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य को मिला आहरण वितरण अधिकार

देहरादून(आरएनएस)। सरकार ने प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य को अपने विद्यालय में आहरण- वितरण अधिकारी का चार्ज दे दिया है। अपर सचिव वित्त गंगा प्रसाद की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के कई स्कूलों में प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। यहां विद्यालय के वित्तीय काम काज में दिक्कत पेश आ रही थी। इस कारण शिक्षक लंबे समय से प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य को आहरण वितरण अधिकारी का चार्ज दिए जाने की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में वित्त विभाग ने लंबे समय से बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी निभा रहे विद्यालय के स्थायी शिक्षकों को यह अधिकार प्रदान कर दिया है। इससे मिनिस्ट्रियल कर्मियो को डीडीओ का प्रभार देने के प्रस्ताव से उपजा विवाद भी शांत होने की उम्मीद है। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षक औ कार्मिकों की व्यावहारिक दिक्कतें दूर हो सकेंगी। संघ ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सचिव रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरु, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक महावीर बिष्ट औरर अपर निदेशक मुकुल सती का आभार व्यक्त किया है।