
पौड़ी(आरएनएस)। पिछले करीब तीन साल से पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहे पौड़ी जिला अस्पताल को फिर से वापस लेने की तैयारी जल्द हो सकती हैं। शुक्रवार को विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से इस संबंध में वार्ता की। वार्ता में जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि यहां से रेफर केसों में इजाफा हो रहा है। मांग रखी गई कि इसे पीपीपी मोड़ से हटाया जाए ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का पहले जैसे ही लाभ मिल सके। पौड़ी का जिला अस्पताल फरवरी 2021 से पीपीपी मोड में संचालित हो रहा है। इसे महंत इंद्रेश संचालित कर रहा है। अभी पीपीपी मोड़ का एमओयू दिसंबर 2024 तक का है। इसके साथ ही पाबौ और घंडियाल स्वास्थ्य केंद्र भी पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे हैं।



