पोस्टल से वोट देंगे आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मी

पौड़ी(आरएनएस)। आवश्यक सेवाओं के वोटरों के लिए पोस्टल वैलेट से मतदान करने की व्यवस्थाएं की जा रही है। वे सभी कार्मिक जो अपने बूथों पर ड्यूटी के कारण वोट देने नहीं जा पाएंगे, उनके लिए पोस्टल वैलेट से वोटिंग के लिए पोस्टल वैलेट मतदान केंद्र बनाएं जाएंगे। आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य, रोडवेज, पुलिस आदि सहित कुल दस सेवाओं में तैनात कार्मिकों को यह सुविधा दी जानी है। पौड़ी जिले में अभी तक स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में तैनात 115 कार्मिकों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। पोस्टल वैलेट के सहायक नोडल अफसर अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि विधानसभा वार इन कार्मिकों की सूची बना ली गई है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से कुल 74 कार्मिक ऐसे है जो अपने बूथ पर पोलिंग के दिन वोट देने नहीं जा पा रहे है। इसमें सबसे अधिक कोटद्वार विधानसभा के 33 वोटर है। इसी तरह से श्रीनगर विधानसभा के 19, चौबट्टाखाल विधानसभा से 9, लैंसडौंन से 6 और पौड़ी विधानसभा से 3 वोटर है। वहीं उत्तराखंड परिवहन विभाग से ऐसे मतदाताओं की संख्या 41 है। जिसमें कोटद्वार विधानसभा से सर्वाधिक 25, लैंसडौंन से 8, श्रीनगर से 4, यमकेश्वर से 3 वोटर के साथ ही चौबट्टाखाल विधानसभा से 1 वोटर है। नोडल अफसर के मुताबिक अभी पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड में तैनात ऐसे कार्मिकों की सूची भी बनाई जा रही है, ताकि उन्हें भी पोस्टल से वोटिंग की सुविधा दी जा सके।