31/07/2020
शनिवार तथा रविवार को भी बांटी जाएगी राखियों की डाक
रुडकी। डाक विभाग की ओर सरे शनिवार तथा रविवार को अवकाश होने पर भी राखियों की डाक बांटी जाएगी। तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। डाक विभाग ने डाक से आ रही राखियों को बांटने की विशेष व्यवस्था की है। पोस्ट मास्टर विनोद राठी ने बताया कि शनिवार तथा रविवार को भी डाक से आने वाली राखियां बांटी जाएंगी। चाहे वह रजिस्टर्ड हों या गैर रजिस्टर्ड।