डाकघरों में बाहरी लोगों की नियुक्ति का विरोध

नई टिहरी(आरएनएस)। जिला कांग्रेस कमेटी ने देवप्रयाग विधानसभा के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की डाक व्यवस्था पूरी तरह चौपट होने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों के अनुसार डाकघरों में बाहर के राज्यों के युवाओं को बिना परीक्षा के ही नियुक्ति दे दी गयी है। जिस कारण डाक व्यवस्था भगवान भरोसे हो गयी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर इसका संज्ञान लिए जाने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल के अनुसार डाकघरों में ऐसे युवाओ को नियुक्ति की गयी है, जिन्हें प्रतिशत तक निकालना नहीं आ रहा है। उनके अनुसार उत्तराखण्ड के योग्य युवा बेरोजगार घर में बैठे हैं। जबकि डाकघरों में बाहरी प्रदेशों के युवाओ को सिर्फ सिफारिश पर नियुक्ति दे दी गयी है।


Exit mobile version