पूर्व विधायक ने दिया मृतक आश्रितों के धरने को समर्थन

चम्पावत। रोडवेज के मृतक आश्रितों की नौकरी देने की मांग को पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने भी समर्थन दिया है। पूर्व विधायक ने सरकार और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर मृतकों के आश्रितों का अपमान करने का आरोप लगाया है। बीते मंगलवार से बेमियादी धरने पर बैठे रोडवेज के मृतक आश्रितों को पूर्व विधायक ने पूर्ण समर्थन दिया। रोडवेज वर्कशॉप में आरएम कार्यालय के समक्ष बैठे मृतक आश्रित लंबे समय रोडवेज में नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप 15 दिन में उनकी मांगों पर अमल करने को कहा था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां गौरव शर्मा, सचिन आर्य, मोहित, सुनील कुमार, पंकज पंत, कविता जोशी, गोपी देवी, कोमल, नीलम सिंह, शशांक त्रिपाठी, अनिल चौधरी आदि रहे।

error: Share this page as it is...!!!!