पूर्व विधायक बिष्ट ने दिया कांग्रेस को मजबूत करने पर जोर
अल्मोड़ा। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता मदन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर जोर देने की बात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने को कहा। सोमवार को क्षेत्र भ्रमण में पूर्व विधायक ने चौखुटिया, भगोती क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। विभिन्न समस्याओं सहित संगठन की मजबूती पर बातचीत करने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा पर चर्चा की। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों से मास्क लगाने सेनेटाइजर करने, सामाजिक दूरी के नियमों के पालन करने अपील की। यहां उनके साथ द्वाराहाट ब्लाक प्रमुख दीपक किरोला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।