पूर्व सैनिक ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली, दोनों की मौत
देहरादून। रानीपोखरी थाना क्षेत्र की ग्रामसभा रखवाल के करीब नौरतूवाला बागी गांव में एक रिटायर फौजी ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पूर्व फौजी ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल और आसपास क्षेत्र की जांच की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 8 बजे नहाने के लिए पानी गर्म करने के दौरान रिटायर फौजी ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से पहले पत्नी और फिर खुद को गोली मार ली। गोली लगने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग पूर्व फौजी के घर की ओर दौड़े। वहां का मंजर देखकर लोग स्तब्ध रह गए। पूर्व फौजी और उसकी पत्नी का शव आंगन में पड़ा हुआ था। सूचना पाकर रानीपोखरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर शवों और बंदूक को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान बृजेश कृषाली उर्फ बृजी (58) और पत्नी कुसुम कृषाली (55) निवासी नौरतूवाला बागी गांव के रूप में हुई। घटना के समय घर पर मृतक की मां और छोटे बेटे की पत्नी थीं। रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। रिटायर फौजी कुछ समय से डिपरेशन में था। प्रथमदृष्टया डिपरेशन को ही इस वारदात की वजह माना जा रहा है।