17/07/2024
पूर्व पालिकाध्यक्ष दुबे के खिलाफ धमकाने का मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)। पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे व उनके भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। नितिन आनंद शर्मा निवासी वार्ड 9 ने सीओ को प्रेषित शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 13 जुलाई की रात्रि में पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे ने फोन से उन्हें व उनके भाई आकश को जान से मारने की धमकी दी। नितिन आनन्द ने उनके परिवार को पीड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया है कि हरीश दूबे के छोटे भाई सुरेन्द्र दूबे, ललित दूबे दो महिने से परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। नितिन ने तहरीर में जान का खतरा बताया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने मुकदमे को राजनीति प्रेरित बताते हुए कहा कि सभी पहलुओं पर जांच होने पर वास्तविकता सामने आ जायेगी।