पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी भाजपा से निलंबित, नोटिस जारी

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूर्व मंत्री रहे लाखी राम जोशी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलम्बित कर दिया है। लाखी राम जोशी को उनके द्वारा लिखे गए एक पत्र के सम्बंध में की गई इस कार्रवाई के अंतर्गत नोटिस देकर सात दिन में उत्तर देने के लिए भी कहा गया है। उत्तर न मिलने अथवा उनका उत्तर संतोषजनक न पाए जाने पर उन्हें पार्टी से निकाला भी जा सकता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से है। किसी भी कार्यकर्ता को चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, को अनुशासनहीनता के मामले में कोई रियायत नहीं दी जा सकती। यदि किसी के मन में कोई विषय है तो वे सीधा उनसे कहें। वे उस विषय को उचित स्तर पर ले जाएँगे। लेकिन अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version