पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने जताया दुख

देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का आज (रविवार) सुबह निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। जसवंत सिंह 82 साल के थे। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे थे. उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राजनीति जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा हमारी बातचीत को याद रखूंगा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।’

https://twitter.com/narendramodi/status/1310052947087093760?s=19

जसवंत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार में 1996 से 2004 के बीच रक्षा, विदेश और वित्‍त जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्होंने टिकट नहीं दिया, इसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। उसी साल उन्‍हें सिर में गंभीर चोटें आई, तब से वह कोमा में थे। दिल्‍ली के आर्मी अस्‍पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘पूर्व कैबिनेट मंत्री मेजर जसवंत सिंह (रिटा.) का आज सुबह 6.55 बजे निधन हो गया। उन्‍हें जून में भर्ती कराया गया था और सेप्सिस के साथ मल्‍टीऑर्गन डिसफंक्‍शन सिंड्रोम का इलाज चल रहा था। उन्‍हें आज सुबह कार्डियक अरेस्‍ट आया। उनका कोविड स्‍टेटस निगेटिव है।’