पूर्व आईएएस रामविलास यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार

देहरादून। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद उत्तराखंड के पूर्व आईएएस राम विलास यादव पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शिकंजा कसा है। ईडी ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया, सुद्धोवाला जेल में उनकी औपचारिक गिरफ्तार हुई। इसके बाद उन्हें जेल में ही दाखिल कर दिया गया। यादव पर आरोप है कि उन्होंने तीन साल में आय से कई गुना संपत्ति अर्जित की। इसके बाद विजिलेंस की ओर से उन्हें गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसी क्रम में शनिवार को ईडी ने उनकी जेल में ही औपचारिक गिरफ्तारी की। न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद संभवत: ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है। उधर, सुद्धोवाला जेल के जेलर पवन कोठारी ने बताया कि यादव पहले से जेल में हैं। ईडी से कस्टडी रिमांड मिलने का लेटर रिसीव कराया गया है। बता दें जब यादव पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा था तब वो उत्तराखंड सरकार में अपर सचिव रहे, वो 2017 में देहरादून आए थे।