सेवा ही संगठन के तहत पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल पहुँचे ख़ाकरी गांव, जनसमस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल ने भैसियाछाना विकास खंड के खाकरी गांव पहुचकर सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनसंपर्क किया।जिस पर उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी देश के नागरिकों के लिये निःशुल्क वैक्सीन की सुविधा कर दी है ताकि देश को जल्द से जल्द कोराना से मुक्त किया जा सके और देश के लोग सुरक्षित रह सके। इसलिए सभी 18 वर्ष से ऊपर नागरिकों से अनुरोध है कि वे सभी समय पर वैक्सीन लगवाएं और इस अभियान में अपना योगदान दें। भ्रमण के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री ने गांव की समस्याएं भी सुनी जिसमें विद्युत व जलसंस्थान विभाग से संबंधित समस्याएँ सामने आयी जिस पर पूर्व मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की और समाधान का भरोसा दिलाया। पूर्व मंत्री ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा अभी कोराना खत्म नहीं हुआ है, आवश्यक सावधानी जरूरी है और मास्क का लगातार प्रयोग करें और सामाजिक दूरी भी रखें। इसी बीच पूर्व मंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ता हर्ष सिंह नेगी निधन पर उनके घर पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर बलदेव आर्य, रवि नेगी, मोहन सिंह नेगी, मंयक चम्याल, नंदन सिंह नेगी, संजय नेगी, पवन सिंह, हर सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version