सेवा ही संगठन अभियान के तहत बिन्तोला पहुंचे पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल ने विकास खंड हवालबाग के ग्राम पंचायत बिन्तोला में सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत लोगों को कोविड 19 से आवश्यक सावधानी रखने की अपील की। उन्होंने कहा हमेशा मास्क का उपयोग करें और ‘दो गज दूरी है जरूरी’ को अपने नित्य कार्यशैली में लाये। इस अवसर पर बिन्तोला वासियों ने बल्टा से बिन्तोला तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत मोटर मार्ग स्वीकृत होने पर प्रदेश सरकार व अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सासंद अजय टम्टा तथा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। बिन्तोला गाँव वालों की वर्षों से चली आ रही माँग पूरी हुई। इसी बीच पूर्व मंत्री ने बिन्तोला निवासी प्रताप सिंह के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। पिछले दिनों कोरोना के कारण उनकी पत्नी का निधन हो गया था। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह मेहता, जगजीवन राम, रमेश आर्य, दीपक मेहता, प्रताप सिंह, गोपाल मेहता, हरीश मेहता, नंदन सिंह डिनिया, शंकर सिंह मेहता, नंदन सिंह बिष्ट, कुवर सिंह शंकर सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version