12/04/2022
पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई
चम्पावत। मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। बीते दो दिनों में माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में करबी 30 फीसदी कमी आई है। मंगलवार को पूर्णागिरि में महज दो हजार भक्तों ने ही माता के चरणों में शाीश नवाया। बताया जा रहा है कि यूपी में बोर्ड परीक्षा की शुरुआत और गेहूं कटाई के कारण भक्त माता के दर्शन को नहीं आ पा रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा और पड़ोसी देश नेपाल से काफी श्रद्धालु माता के दर्शन को हर रोज पहुंच रहे हैं। बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण भी श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ हद तक गिरावट जरूर आई है। बताया कि ट्रेनों का समय परिवर्तित होने के कारण भी मेला हल्का हो गया है। नवरात्रों में ठीकठाक मेला आने के बाद पुजारियों के चेहरे खिले हुए हैं।