पुलिस कर्मियों पर पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश में दबिश

रुद्रपुर(आरएनएस)। रम्पुरा में शनिवार रात जुआ खेलने से टोकने पर कुछ युवकों के दो कांस्टेबल पर पथराव करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है, लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार रात रम्पुरा चौकी में तैनात कांस्टेबल गणेश सिंह धानिक और पूरन आने चीता बाइक से गश्त पर थे। करीब रात 12 बजे उनको डायल 112 पर रम्पुरा वार्ड नंबर 23 निवासी सूरज पुत्र राम सिंह ने सूचना दी कि उनका सगा भाई घर पर झगड़ा कर रहा है। इस पर दोनों मौके की ओर रवाना हो गए। इस दौरान रास्ते में चौक के पास उन्हें कुछ युवक गोल घेरा बनाकर जुआ खेलते दिखे। आरोप था कि युवकों को टोकने पर उन्होंने दोनों पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की और फिर पथराव करना शुरू कर दिया। किसी तरह वह अपनी बाइक को स्टार्ट कर मौके से भागे। वहीं अन्य पुलिस कर्मियों के पहुंचने तक आरोपी मौके से फरार हो गये। रविवार को पीड़ित कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस पूरी घटना में कुछ नाबालिग के होने की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को चिन्हित कर उनके घर पर दबिश दी, लेकिन आरोपी अपने घर से फरार हैं। वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
रविवार को पीड़ित कांस्टेबलों की तहरीर के आधार पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरी घटना में कुछ नाबालिग के होगी की आशंका है। पुलिस ने सात आरोपियों को चिन्हित किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। – धीरेंद्र कुमार, कोतवाल रुद्रपुर