पुलिस उपाधीक्षक एवं कारागार अधीक्षक पद के लिए फिजिकल परीक्षा 16, 17 और 18 जुलाई को

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2021 परीक्षा के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक एवं कारागार अधीक्षक के पदों पर अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड परीक्षा 16, 17 एवं 18 जुलाई को आयोजित की होगी। यह परीक्षा 40वीं वाहिनी पीएसी बीएचईएल हरिद्वार में होगी। इस संबंध में आयोग की ओर से अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अंतर्गत साक्षात्कार परीक्षा में सफल 902 अभ्यर्थियों में से पुलिस उपाधीक्षक एवं कारागार अधीक्षक पद के लिए वरीयता देने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड परीक्षा 16, 17 और 18 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बताया कि 16 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से 190 महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि 17 जुलाई को 231 अभ्यर्थियों और 18 जुलाई को 230 अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएंगी। जो अभ्यर्थी उक्त परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि अथवा समय पर उपस्थित नहीं होगा, उसे पद के चयन परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा।