पुलिस सब-इंस्पेक्टर की पत्नी-बेटी को परेशान करने पर 20 युवकों पर केस

लखनऊ (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस लाइन्स के गेट के बाहर एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की पत्नी और बेटी को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने कम से कम 20 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए छह टीमों को लगाया गया है।
एसएचओ कोतवाली संजय मौर्य ने बताया, महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी बुधवार रात बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रही थीं। तभी 10-12 युवकों ने अश्लील हरकत की। जब मां-बेटी ने शोर मचाया तो उन्होंने उनका यौन उत्पीडऩ किया।
बाद में सिपाही की पत्नी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जो मौके पर पहुंचे।
मौर्य ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि जब परिवार के लोगों ने युवकों का विरोध किया तो उन्होंने उन्हें भी गाली देनी शुरू कर दी।
हंगामे को देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।
मौर्य ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान सलमान, प्रियम जैन, येइया, बिस्वा, राघव अग्रवाल, विकास कुमार, विवेक कुमार, दुर्गेश सिंह और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 354 और धाराओं में मामले दर्ज किए गए है।
मौर्य ने कहा, हमने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version