ऑपरेशन नया सवेरा के तहत बड़ी कार्यवाही: एसओजी एवं लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने की पाँच लाख सोलह हजार रूपये की चरस बरामद

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से ही चलाई गयी पहल ऑपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही एसओजी एवं सभी थानों द्वारा नशे के तस्करों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अन्तर्गत एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी की टीम एवं थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट की संयुक्त टीम ने दो युवकों से 5 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की है।

दिनाॅक- 06.10.2020 को एसओजी अल्मोड़ा एवं लमगड़ा की पुलिस टीम द्वारा मौरनौला वन विभाग से आगे शहरफाटक की ओर वाहन चैकिंग के दौरान एक स्कूटी यूके-04-वाई- 7015 को चैक किये जाने पर स्कूटी में सवार दो युवकों के कब्जे से 5 किलो 16 ग्राम चरस (कीमत- पाॅच लाख 16 हजार रूपये) बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध NDPS एक्ट में कार्यवाही की गई है।

उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि एसओजी प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा शहरफाटक की ओर वाहन चैकिंग की जा रही थी बिना हेलमेट के एक स्कूटी जिसमें दो लोग सवार थे, कागजात दिखाये जाने एवं नाम पता पूछे जाने पर चालक द्वारा डिग्गी को खोलकर कागज दिखाने लगा, पुलिस की नजर डिग्गी में रखे एक थैली पर गयी पूछने पर दोनों घबरा गये, चैंकिंग में थैली में चरस बरामद हुई। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि उन्होने अपने गाॅव एवं जंगलों से चरस एकत्र की तथा अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी बेचने हेतु ले जा रहे थे। जिसमें से पवनेश कुमार (उम्र-26 वर्ष) पुत्र शेरी राम निवासी-ग्राम- गलनी पो0 कालागर, तहसील-धारी मुक्तेश्वर, नैनीताल एक होटल में काम करता है तथा टीकम सिंह चिलवाल (उम्र- 19 वर्ष) पुत्र भूपाल सिंह चिलवाल निवासी- ग्राम चमोली पोस्ट बडौन, तहसील- धारी, मुक्तेश्वर, नैनीताल पतलोड के काॅलेज से बीए में अध्ययनरत है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 1000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0 नीरज भाकुनी, उ0नि0 मोहन सोन एसओजी, उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी जैती, का0 हरीश राठौर, का0 नीरज शाही, का0 राजेन्द्र वर्मा, का0 दीपक खनका एसओजी शामिल रहे।