
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देशभर में बीते वर्ष कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए 186 पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारी-कर्मचारियों को नमन किया गया, जिनमें उत्तराखंड पुलिस के चार जवान भी शामिल रहे। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को संबोधित करते हुए पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास बताया और उत्तराखंड पुलिस के उन वीर जवानों के बलिदान को याद किया जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान दिया। इनमें अपर गुल्मनायक पुष्कर चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक संजीव नयन जगूड़ी, आरक्षी धनराज और आरक्षी गोकुल लाल शामिल रहे। श्रद्धांजलि समारोह में क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर, क्षेत्राधिकारी संचार राजीव कुमार टम्टा, महिला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी, यातायात प्रभारी निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, पीएसी कंपनी कमांडर और इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद के सभी थाना, चौकी और फायर स्टेशनों में भी शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।






