पुलिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

हरिद्वार। रतमऊ नदी में अवैध खनन रोकने के दौरान पुलिस के ऊपर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी बहादराबाद थाने से हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट एंव बलवे सहित छह मुकदमे दर्ज है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस ने शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह मुकदमे में नामजद आरोपियों के घरों में दबिशें दी। लेकिन आरोपी घर से फरार है। शातंरशाह चौकी प्रभारी हेमंत भारद्वाज की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई थी। शुक्रवार को रुड़की-हरिद्वार रोड पर स्थित रतमऊ नदी में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर खनन कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दस नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देना, अवैध खनन करना आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम के आने के साथ ही अधिकांश खनन करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इमरान पुत्र यासीन को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि साजिद पुत्र शमशाद, खालिद पुत्र इरफान, फरियाद पुत्र फद्दड, रईश, फरमान पुत्रगण गफ्फार, राहुल पुत्र मंगता, मीनू पुत्र शमशाद निवासीगण बढेडी राजपुतान फरार है।


Exit mobile version