पुलिस ने सड़क से हटवाई निर्माण सामग्री

बागेश्वर। पुलिस जिले में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में जुट गई है। अभियान के तहत शुक्रवार को नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे रखी गई निर्माण सामग्री हटवाई। चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा सामग्री मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु गोमती पुल से बिलौना क्षेत्र के बीच सड़क किनारे पर लोगों द्वारा रखे गये रेता, ईंट, सरिया आदि को हटवाया। इसके अलावा दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे गए सामान आदि को अंदर करवाया। सड़क किनारे पर अतिक्रमण करने वाले फड़, फेरी वालों और व्यापारियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई भी की। उधर रीमा चौकी प्रभारी प्रह्लाद सिंह ने रीमा से बनलेख तक के दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिह्नित किया और ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए। लोगों ने अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करने की अपील की गई।

शेयर करें..