पुलिस ने किया ठंडा नाला गांव में सत्यापन
रुद्रपुर। गूलरभोज के ठंडानाला कोपा गांव में गुरुवार को पुलिस ने सत्यापन किया। साथ ही दूसरे राज्यों में गए लोगों को एक सप्ताह के भीतर आधार कार्ड लेकर गूलरभोज चौकी में आने को कहा। पुलिस ठंडानाला गांव के कुछ संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, ये ठगी और लूट के अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में देश के विभिन्न राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। ऐसे में सत्यापन किया जा रहा है। गुरुवार को चौकी प्रभारी राकेश कठैत ने ठंडानाला गांव में सत्यापन की कार्रवाई की। ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गांव का कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में गया है तो उसे सात दिन के भीतर अपने सत्यापन के लिए गूलरभोज चौकी आना होगा। साथ ही राज्य से बाहर जाने से पहले चौकी में सूचना देंगे। आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों व उनको संरक्षण देने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।