पुलिस ने बंद कराई दुकानें

रुडक़ी।  पुलिस द्वारा कस्बे का बाजार खुलने का पता लगने पर लगभग 11 बजे बाजार की दुकानें बंद कराई गई। कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार शनिवार व रविवार को कुछ आवश्यक दुकानों को छोडक़र अन्य सभी दुकाने खोलने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। शनिवार होने के बावजूद भी कस्बे का पूरा बाजार सुबह होते ही खुल गया। बाजार में दुकान खुलते ही ग्राहकों का आना जाना रोजाना की तरह शुरू हो गया। लगभग 11 बजे पुलिस ने आकर दुकानदारों को बाजार बंद करने को कहा। पुलिस के कहने पर दुकानदारों ने दुकानों के शटर नीचे डाल दिए। लेकिन पुलिस के जाते ही दुकानदारों द्वारा दुकानों के आधे शटर उठाकर अपना सामान बेचना शुरू कर दिया। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।