पुलिस ने बाबरखेड़ा में पकड़ा पॉलिथीन बनाने का कारखाना

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने कबाड़ की आड़ में सिंगल यूज पॉलीथिन बनाते एक कारखाने को सील किया है। साथ ही भारी मात्रा में पॉलीथिन और रॉ-मेटेरियल जब्त किया। इस दौरान नायाब तहसीलदार और कानूनगो ने कारखाने को सील कर मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। कुंडा थाना की सूर्या पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा स्थित काली राख नामक जगह पर बीते कई वर्षों से कबाड़ के गोदाम बनाकर रद्दी वाला प्लास्टिक आदि बनाया जा रहा था। बुधवार को सूर्या पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुमित कुमार, विनोद कुमार को साथ लेकर कबाड़ के गोदामों की चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने बाबरखेड़ा स्थित काली राख कबाड़ के गोदाम की चेकिंग की तो वहां कबाड़ के बजाय मशीनों से सिंगल यूज पॉलीथिन बनाने का काम किया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके पर कारखाने का मालिक संजीत शाह पुत्र सुधीर शाह मूल निवासी ग्राम धर्मपुर पच्चीसा, थाना मानिक चक जिला मालदा पश्चिम बंगाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया उनके पास लाइसेंस भी नहीं है। उन्होंने यह जगह किराये पर ली है। वह बीते डेढ़ वर्ष से पॉलीथिन बनाने का काम कर रहे हैं। इधर, सूचना पर नायाब तहसीलदार राकेश चंद्र और कानूनगो फूलसिंह भी पहुंच गए। नायाब तहसीलदार ने 1 कुंतल 26 किलो तैयार सिंगल यूज पॉलीथिन और दो कुंतल से अधिक बारदाना बरामद कर जब्त कर लिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन सिंगल यूज प्लास्टिक अनुभाग के तहत कारखाने को सील कर दिया।