पुलिस को नशे की खेप पकड़ने में मिली कामयाबी, 8 किलो चरस के साथ व्यक्ति पकड़ा

हल्द्वानी। हल्द्वानी में मुखानी थाना पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुखानी थाना और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी की है, जब व्यक्ति की तलाशी की गई तो पुलिस को उनके पास से आठ किलो चरस बरामद हुई।

साथ ही घटना में शामिल आल्टो कार को भी बरामद किया है, ऑल्टो कार में बैठे तस्कर को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ में पता चला कि वह चरस को पहाड़ी क्षेत्र के गांवों से एकत्र करके लाया है। अभियुक्त का नाम किशोर पलड़िया है, जो की मूल रूप से भीमताल के भौर्सा का रहने वाला है, जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पकड़े गए तस्कर की लॉकडाउन के दौरान रुद्रपुर सिडकुल की एक कम्पनी से नौकरी छूट गई थी, बेरोजगारी के चलते उसने तस्करी करनी शुरू कर दी थी।