
बेंगलुरु, 27 जून (आरएनएस)। कर्नाटक सरकार ने मादक द्रव्यों के सेवन और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने के चलते गांजा, पोस्ता, एलएसडी, एमडीएमए और करीब 50 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन सहित जब्त पदार्थो को नष्ट कर दिया।
कर्नाटक ने पिछले साल ड्रग्स के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया था, तब से पुलिस ने लगभग 50 करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स को जब्त कर लिया था और इसमें से 60 प्रतिशत को अदालतों की मंजूरी के आधार पर नष्ट कर दिया गया है।
गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जब भी एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की रिपोर्ट आएगी और कोर्ट इसकी इजाजत देगा, बाकी 40 फीसदी भी नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मौजूदा नियमों में उपयुक्त संशोधन लाने से इस खतरे को रोकने के लिए प्रवर्तन एजेंसियों के हाथ और मजबूत होंगे।