पुलिस ने पांच बाइकों के साथ दो चोर दबोचे

रुड़की(आरएनएस)। चोरी की पांच बाइकों के साथ दो चोरों को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। धनौरी निवासी तेलूराम ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी बाइक धनौरी से किसी ने चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रहे थे। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने धनौरी में दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने बाइक को धनौरी से चोरी करना बताया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई पांच बाइकों को बरामद किया है। कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आबाद उर्फ बाडू और अजीम निवासी महमूदपुर को गिरफ्तार कर किया गया है, जिनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी आबाद पहले भी चोरी और आर्म्स ऐक्ट में जेल जा चुका है। अजीम पर भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और वह भी जेल जा चुका है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, जमशेद अली, सोनू कुमार और अमित शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!