पुलिस को चकमा देकर जासूसी का आरोपी पाकिस्तानी नागरिक फरार
रुड़की। पाकिस्तानी नागरिक रुड़की में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हाईकोर्ट ने बुधवार को उसकी सजा को बरकार रखते हुए हिरासत में लेने के आदेश दिए थे। इस बीच वह फरार हो गया। उसकी तलाश में पूरे क्षेत्र में कांबिंग चल रही है। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 2010 में आबिद अली उर्फ असद अली उर्फ अजीत सिंह निवासी लाहौर पाकिस्तान को ऑफिशियल सिक्रेट ऐक्ट, विदेशी ऐक्ट, पासपोर्ट ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि आरोपी के पास से रुड़की, देहरादून, मेरठ सहित कई सैन्य ठिकानों के नक्शे मिले। पेन ड्राइव व गोपनीय जानकारी से जुड़े दस्तावेज भी बरामद करने की बात पुलिस ने कही थी। दिसंबर 2012 में उसे निचली अदालत ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ अपील की गई। अपर जिला जज हरिद्वार द्वितीय ने आरोपी को बरी करने के आदेश दिए थे। कानूनी दावंपेच के बीच उसे रिहा कर दिया गया था। सरकार ने हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दी। मामले में बुधवार को हाईकोर्ट की एकलपीठ ने उसकी सजा को बरकरार रखा और उसे हिरासत में लेने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस की एक टीम माहीग्रान में उसके घर पहुंची। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सिविल लाइंस, गंगनहर पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग की टीम उसे तलाशने में जुट गयी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि हाईकोर्ट से सजा होने के बाद पुलिस टीम अभियुक्त के घर गई थी। लेकिन वह फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।