पुलिस की सक्रियता से मिली साइबर ठगी की रकम

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह के मामले में दो लोगों से ठगी की गई थी जबकि इस बार फिर से दो लोगों से बैंक मैनेजर बताते हुए साइबर ठगी की गई है। इसमें 2 लोगों के कुल 108174 (एक लाख आठ हजार एक सौ चौहत्तर) रुपये ठगी की गई । जिसकी शिकायत पर पुलिस की साइबर सैल ने तत्परता दिखाते हुए यह रकम वापस लौटाई है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता गोविन्द सिंह पुत्र स्व. इन्द्र सिंह निवासी ग्राम शीशों, चन्द्रापुरी रुद्रप्रयाग से दिनांक 5 जनवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए शिकायतकर्ता के नए एटीएम कार्ड को बन्द किए जाने की बात कहते हुए उसके कार्ड की पूरी जानकारी ली। साथ ही 49999 रुपये की ठगी कर दी गई जिस पर शिकायत साइबर सैल, पुलिस कार्यालय को प्राप्त हुई। साइबर सैल द्वारा ऑनलाइन विवरण आदि चेक कर जरूरी पत्राचार किया गया। जिस पर संबंधित वालेट द्वारा उक्त व्यक्ति के 48674 रुपये वापस कर दिए गए। जो संबंधित खाता धारक के खाते में वापस आ जायेंगे। वहीं इसी तरह की शिकायतकर्ता बलवीर सिंह नेगी निवासी अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग की है। 19 जनवरी को उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल सिम बंद किए जाने के नाम पर उसे विश्वास में लेकर उनके खाते संबंधी पूरी जानकारी ली। इसके बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 59,500 रुपये निकालकर ऑनलाइन ठगी की गई। साइबर सैल को शिकायत प्राप्त होने पर जरूरी कार्रवाई करते हुए ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के सारे पैसे वापस कराए गए। यह धनराशि भी कुछ दिन में खाते में जमा हो जाएगी। दोनों लोगों ने पुलिस की सक्रियता और तत्परता पर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया है।


Exit mobile version