पुलिस की गिरफ्त से फरार आरोपी खाई में कूदकर घायल, पीछा कर रहा पुलिस कर्मी भी घायल

विकासनगर। पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश में खाई में कूदे आरोपी का पैर टूट गया। पीछा कर आरोपी को पकड़ने के लिए हिमाचल पुलिस का सिपाही भी खाई में कूद गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खाई से निकालने के बाद आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी और जख्मी पुलिसकर्मी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। विगत दिनों हिमाचल और हरियाणा बार्डर पर स्थित बहराड़ चेक पोस्ट के पास हिमाचल पुलिस द्वारा लकड़ी से लदे एक लोडर को चालक सहित पकड़ा गया था। चालक द्वारा पुलिस को लकड़ी चकराता के समीप मागटी के पास के एक गांव से लाना बताया गया। जिस पर हिमाचल पुलिस आरोपी चालक को उक्त गांव की तस्दीक कराने के लिए चकराता लाई। चकराता थाने में पुलिस आरोपी की आमद दर्ज करा रही थी। चकराता थाने में आमद दर्ज कराने के दौरान लघुशंका का बहाना कर आरोपी राज उर्फ राजू भागने की नीयत से थाने के सामने ही खाई में कूद गया। आरोपी को खाई में कूदता देख उसके साथ गया हिमाचल पुलिस का सिपाही रामनाथ आरोपी को पकड़ने के लिए पीछे खाई में कूद गया। खाई में कूदने से आरोपी का पांव टूट गया। वहीं सिपाही के सिर और पैर में गम्भीर चोट आई। आरोपी के खाई में कूदते ही चकराता पुलिस, हिमाचल पुलिस व एसडीआरएफ के जवान हरकत में आये और मौके की ओर दौड़ पड़े।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version